मिसाल न्यूज़
जाने-माने एक्टर जीत शर्मा की 8 वर्षीय बेटी हर्षिता शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कदम रख दिया है। 4 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म ‘चंदा मामा’ में वह एक्ट्रेस अंजलि ठाकुर के बचपन में के रोल में दिखाई देंगी।
उल्लेखनीय है कि जीत शर्मा खुद ‘चंदा मामा’ में एक बड़े किरदार में नज़र आएंगे। यानी पापा की फ़िल्म से बेटी हर्षिता का डेब्यू होना सुखद संयोग है। हर्षिता को एक्टिंग के साथ डांसिंग का भी शौक है। यह भी उल्लेखनीय है कि हर्षिता की मम्मी नेहा शर्मा भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वे थियेटर आर्टिस्ट रही हैं। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दबंग दरोगा’ में नेहा ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।
प्रोड्यूसर मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ के डायरेक्टर अभिषेक सिंह हैं।
(टीम ‘चंदा मामा’ के बीच हर्षिता)