मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ में दिया वर्मा हीरो दिलेश साहू के अपोजिट नज़र आएंगी। ‘चंदा मामा’ 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। दिया वर्मा कहती हैं- “चंदा मामा मेरे करियर की पहली बड़ी फ़िल्म है। इसमें मेरा किरदार प्रेम में डूबी एक ऐसी लड़की का है जिसके इश्क को बयां कर पाना मुश्किल है।“
‘चंदा मामा’ में दिया वर्मा ने अराध्या नाम की चुलबुली लड़की का रोल किया है। ‘मिसाल न्यूज़’ व्दारा यह पूछने पर कि किस शहर से हैं और अभिनय का सफर कैसे शुरु हुआ, दिया कहती हैं- “भिलाई मेरा बर्थ प्लेस है। पढ़ाई-लिखाई वहीं हुई। अभिनय का शौक मुझे बचपन से था जिसे मैंने न परिवार वालों और न ही दोस्तों के बीच ज़ाहिर होने दिया। मैंने अपने सपने को हकीक़त में बदलते देखा। दीपक बंजारे जी और मनोज दीप जी जैसे कलाकारों ने मुझे अभिनय की राह दिखाई। यूं कहूं कि मनोज जी के ही कारण एन. माही प्रोडक्शन हाउस से जुड़ना हुआ। ‘तोर सुरता सताए’ नाम से मेरा पहला अलबम रिलीज़ हुआ था। इसमें अनिरुद्ध ताम्रकार मेरे अपोजिट नज़र आए। यह भी एक संयोग है कि अनिरुद्ध ताम्रकार ने भी ‘चंदा मामा’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभिनय मेरा पहला प्यार है जो ताउम्र नहीं छूटेगा।“
प्रोड्यूसर मोहित साहू एवं डायरेक्टर अभिषेक सिंह के प्रोजेक्ट ‘चंदा मामा’ के साथ जुड़ने का कैसा अनुभव रहा, यह सवाल करने पर दिया कहती हैं- “मोहित सर के प्रोडक्शन हाउस के लिए लगातार अलबम करती रही हूं। ‘चंदा मामा’ के लिए उन्होंने पहला बड़ा अवसर दिया इसके लिए उनका आभार। अभिषेक सर अब डायरेक्टर के रूप में छॉलीवुड में बड़ा नाम हो चुके हैं। उनकी फ़िल्म के शूट के समय अनावश्यक तनाव नहीं रहता। वे बारीक़ी के साथ हर काम करते हैं। ‘चंदा मामा’ में कैमरे का ज़बरदस्त कमाल देखने को मिलेगा।