मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों केे चलते कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभाओं में संकल्प शिविर करने जा रही है, जिसकी शुरुआत आज रायपुर पश्चिम एवं रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से हुई। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का संकल्प शिविर कृषि उपज मंडी में आयोजित था। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जय घोष के नारे लगाते हुए शिविर में पहुंचे। शिविर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, सुरेंद्र शर्मा एवं विनोद वर्मा ने भी संबोधित किया एवं आगामी चुनाव में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। शिविर में विशेष रूप से राजेंद्र तिवारी, गिरीश दुबे महेंद्र छाबड़ा एवं डॉ राकेश गुप्ता उपस्थित थे।