रायपुर। पूर्व पार्षद श्रीमती कविता ग्वालानी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी पेश की है।
कविता ग्वालानी ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुये कहा कि मेरे पति लेखक और छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी रहे हैं। बेटा रवि सीए र ईंनस्टीटयूट आफ चार्टर्ड एकाऊंटेंट्स एसोसिएशन का शहर अध्यक्ष है। साथ ही सिंधी कौन्सिल आफ इंडिया की युवा शाखा का प्रदेश अध्यक्ष है।बहू और बेटी डाक्टर हैं। छोटी बेटी साइंटिस्ट है और छत्तीसगढ़ की पहली तथा ऑल इंडिया सिंधी समाज की पहली लड़की है, जिसने अर्थक्वैक में आई.आई.टी. रुड़की से पीएचडी की है और जर्मनी जा कर रिसर्च कर चुकी है। कविता ग्वालानी ने कहाा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बृजमोहन अग्रवाल की लगातार जीत के कारण भाजपा की परंपरागत सीट बन गई है। इस बार कांग्रेस रायपुर दक्षिण सीट से मुझे मौका दे। सिंधी समेत अन्य समाज से मुझे पुरजोर समर्थन मिलेगा।