मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि मास्को में मैंने देखा कि सड़कों पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ रहीं हैं। लगा कि रायपुर शहर में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। पुराना रायपुर से नया रायपुर तक लाइट ट्रेन चलाने का मेरा सपना है। इस पर संभवानाएं तलाशने रूस एवं जापान की टीमें रायपुर आने वाली हैं। हो सकता है सपना साकार हो जाए।
निगम मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत करते हुए एजाज़ ढेबर ने कहा कि मास्को सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल एकॉनॉमिक एंड रिलेशन्स तथा परिवहन विभाग के तत्वावधान में 24 से 27 अगस्त तक इंटरनेशनल ट्रांसपर्ट समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें 150 देशों के लोग पहुंचे हुए थे।मुझे भी उसमें शामिल होने का अवसर मिला जिसमें मैंने अर्बन रेल ट्रांसपोर्ट विषय पर अपने विचार रखे। वॉटर ट्रांसपर्ट, सेफ स्ट्रीट्स, पार्किंग एवं अल्टर्नेटिव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मैंने अपनी बात रखी। मास्को में अर्बन रेल ट्रांसपोर्ट यानी शहरी रेल परिवहन व्यवस्था जो है वह मेरे दिल की छू गई।लगा कि पीपी मॉडल पर रायपुर शहर में भी ट्रेन चल सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भी मेट्रो रेल सपना रहा है। रूस व जापान की कंपनियों से हमारी बात हुई। मोटे तौर पर यही समझ आया कि पुराने रायपुर से नया रायपुर के बीच 25 से 30 किलो मीटर हिस्से में लाइट ट्रेन चलाई जा सकती है। 500 से 700 करोड़ लागत आएगी। संभावना है दो-तीन माह में रूस एवं जापान की टीम यहां आकर संभावनाएं तलाशेगी।