मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि निगम का 2022-23 का बहुप्रतिक्षित अनुमानित बजट 15 मार्च को पेश होने जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर बजट पेश कर उस पर अभिभाषण पढ़ेंगे।
सभपाति प्रमोद दुबे ने आज निगम के अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 15 मार्च को 11 बजे बजट की सामान्य सभा होगी। पहले एक घंटे प्रश्नकाल चलेगा। 12 बजे महापौर बजट पेश करेंगे। सभापति ने बताया कि 2020 एवं 2021 का साल कोरोना प्रभावित रहा। दोनों वर्ष कोरोना के कारण बजट की सामान्य सभा नहीं हो सकी थी। चूंकि कोरोना से अब काफी हद तक निजात मिल चुकी है अतः 15 तारीख को समस्त पार्षदों की उपस्थिति में बजट पेश होने जा रहा है। प्रमोद दुबे ने कहा कि पार्षद साथियों से मेरा अनुरोध है कि वे प्रश्नकाल के उपरांत पारित बजट पर चर्चा में भाग लें तथा रायपुर शहर के विकास हेतु अपने सुझाव दें। सदस्यों के समक्ष प्रथम बार इस बजट में चर्चा होगी क्योंकि 2 वर्षों तक लगातार कोरोना महामारी के कारण उनके प्रत्यक्ष सुझाव सामने नहीं आ पाये थे। अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने सभी पार्षदों से अपील है कि अपने शहर के साथ-साथ अपने वार्डों के लिए सकारात्मक सुझाव जरूर देवें। साथ ही एक ही विषय पर बार बार चर्चा करने से बचना आवश्यक है ताकि सभी सदस्यों को मौका मिल पाये।