मिसाल न्यूज़
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शेष चार प्रत्याशियों की घोषणा आज दोपहर कर दी। बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश कुमार सिंह की टिकट काट दी गई, उनकी जगह सुशांत शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल एवं बेमेतरा से योगेश तिवारी के नाम की चर्चा रही थी, लेकिन इन दोनों सीटों पर भाजपा ने ओबीसी कार्ड खेला। कसडोल से धनीराम धीवर एवं बेमेतरा से दीपेश साहू प्रत्याशी घोषित किए हैं। अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के खिलाफ़ राजेश अग्रवाल को उतारकर नया दांव खेला गया है।