मिसाल न्यूज़
रायपुर। सतपथी चौक कटोरा तालाब स्थित टीवी न्यूज़ चैनल में सब-एडिटर और एंकर के पद पर कार्यरत अमित शर्मा की मोटर सायकल चोरों ने पार कर दी। जानकारी के मुताबिक घटना 21 अक्टूबर रात 9 बजे के आसपास की है। शर्मा शिफ्ट खत्म होने के बाद जब दफ्तर से बाहर निकले उनकी दो पहिया होंडा लिवो क्रमांक सीजी 04 एलेक्स 4423 खुले पार्किंग स्थल पर नहीं मिली। शर्मा ने सिटी कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 3 दिन का समय बीत जाने के बाद बाइक का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिनमें से दो कैमरे बंद पाए गए। एक कैमरा मुख्य सड़क की ओर जाने वाले रास्ते पर मिला जिसमें आरोपियों का कोई भी फुटेज नहीं मिल पाया है। रिहायशी इलाके में भीड़भाड़ वाले समय में बाइक के चोरी होने से अनुमान लगाया जा सकता है कि कानून व्यवस्था कितनी लचर हो गई है और चोरों के हौसले किस कदर बुलद हैं।