मिसाल न्यूज़
रायपुर। कांग्रेस फर्स्ट टाइम वोटर से सीधे जुड़ने 30 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे राजधानी रायपुर में मैराथन दौड़ आयोजित करने जा रही है। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार मौजूद रहेंगे। मैराथन में पहले 100 प्रतिभागी जो लक्ष्य को प्राप्त करेंगे उनसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि दौड़ तेलीबांधा तालाब से शुरु होगी जो कि नगर घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। मैराथन को सफल बनाने आज राजीव भवन में मीडिया के समक्ष एक पोस्टर भी जारी किया गया।