मिसाल न्यूज़
रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रियंका गाँधी ने आज राजधानी रायपुर में चुनावी रोड शो किया।
रास्ते भर प्रियंका गाँधी का फूल माला तथा फूलो की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ। विशेषकर हजारों की संख्या में महिलाएं प्रियंका गाँधी की एक झलक पाने बेताब थीं। लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर हाथ हिलाकर प्रियंका गाँधी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
प्रियंका गाँधी माना हवाई अड्डे से सीधे राजीव गाँधी चौक (नलघर चौक) पहुंचीं। वहां उन्होंने गोवर्धन पूजन किया। उसके बाद स्व राजीव गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रियंका गाँधी का रोड शो राजीव गाँधी चौक से शुरू होकर कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्तीबाजार, ब्राह्मणपारा, आजाद चौक, अमापारा चौक, बजरंग नगर, अग्रसेन चौक होते हुए तेलघानी नाका चौक स्टेशन रोड में समाप्त हुआ। प्रियंका गांधी रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा व्दारा नमस्ते चौक जेल रोड में संचालित दवाओं के लंगर में भी पहुंचीं। इसे काम के लिए उन्होंने जुनेजा की सराहना की।
रोड शो में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी महंत रामसुन्दर दास, रायपुर उत्तर प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा एवं रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी पंकज शर्मा शामिल हुए।