कांग्रेस ने मीडिया के सामने जारी किया भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन का वीडियो और लगाया आरोप- अमित शाह तथा अरुण जेटली तक जाता था छत्तीसगढ़ से पैसा… ईडी जांच की मांग…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। राजीव भवन में आज कांग्रेस ने मीडिया के सामने वैशाली नगर के भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के एक तथाकथित वीडियो का प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटने का काम किया है। रिकेश सेन के इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो जाता है। कांग्रेस की मांग है कि ईडी तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई करे।

तथाकथित वीडियो के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन खुद एक वीडियो में बता रहा है कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.  रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह पैसे लेती थीं? कैसे अमित शाह और तत्कालीन नेता स्व. अरुण जेटली तक लूट का पैसा पहुंचाया जाता था? यह खुलासा कोई गुमनाम आदमी नहीं कर रहा है बल्कि भाजपा का नेता कर रहा है। ईडी और आईटी ऐसे मामलों की जांच करने का साहस क्यों नहीं दिखाती?

शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। रमन राज में 1 लाख करोड़ घोटाला हुआ था इस बारे में हम अनेक बार बता चुके हैं। भाजपा के छोटे-बड़े नेता नागपुर, लखनऊ और दिल्ली से आकर छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटते रहे थे। अपनी सरकार को बचाये रखने के लिये तत्कालीन भाजपाई सत्ताधीशों ने भाजपा के बड़े नेताओं के इस लूट में पूरा सहयोग दिया। डॉ.  रमन सिंह एवं उनके मंत्रियों ने 15 सालों में 1 लाख करोड़ का घोटाला किया था। 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, अगस्ता और पनामा घोटाला, डीकेएस घोटाला, प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, घटिया मोबाइल खरीदी घोटाला, मच्छरदानी घोटाला, अनुपयोगी स्काईवॉक घोटाला, 6000 करोड़ का चिटफंड घोटाला,  4700 करोड़ का शराब घोटाला, 1667 करोड़ का गौशाला जैसे मुद्दों को लेकर काांग्रेस लगातार आवाज उठाती रही है। रमन सरकार के समय में इतने घोटाले हुए और इतनी काली कमाई की गई कि देश के बैंक छोटे पड़ गए। डॉ. रमन सिंह के मेडिकल स्टोर के पते पर अभिषाक सिंह के नाम से पनामा में खाता खुलवाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *