मिसाल न्यूज़
जानी-मानी चरित्र अभिनेत्री संगीता निषाद छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ में यू ट्यूब स्टार अमलेश नागेश की मां की भूमिका में नज़र आएंगी। ‘गुईयां’ 8 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है। संगीता निषाद कहती हैं- “अमलेश जैसे आर्टिस्ट की मां का किरदार भला कौन नहीं करना चाहेगा। ‘गुईयां’ में छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध है। 8 तारीख़ का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है।”
एक छोटी सी मुलाक़ात में संगीता निषाद ने ‘मिसाल न्यूज़’ को बताया कि “गुइयां में मेरी ऐसी मां की भूमिका है जो कहीं पर गुस्सैल तो कहीं पर नरम नज़र आएगी। जाने-माने आर्टिस्ट पुष्पेंद्र सिंह जी मेरे पति की भूमिका में हैं। फ़िल्म में अमलेश की भूमिका ऐसे युवक की है जो शहर से पढ़ाई कर गांव लौटता है। गांव लौटने के बाद उसके सामने जो कुछ भी घटित होता है वह उसकी आत्मा को झकझोर कर रख देता है। फिर शुरु होता है न्याय और अन्याय के बीच कड़ा संघर्ष। यह फ़िल्म कुछ रहस्यों को समेटे हुए है। स्टोरी खुद अमलेश ने लिखी है। मेरा मानना है किसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की ऐसा कहानी आज तक पर्दे पर नहीं आई है। पूरी फ़िल्म गांव में फ़िल्माई गई है।” संगीता निषाद कहती हैं- “अमलेश का जन्म न सिर्फ़ गांव में हुआ बल्कि ऊंचाईयों पर पहुंच जाने के बाद भी उनकी जीवन शैली आज भी ठेठ छत्तीसगढ़िया है। गांव की परंपरा और संस्कृति को वह बहुत गहराई से जानने और समझने वाला हीरो है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा को किसी ऐसे ही हीरो का लंबे समय से इंतज़ार था, जो कि उसे मिल गया। निर्माता मोहित साहू जी एवं निर्देशक मनीष मानिकपुरी जी ने इस फ़िल्म पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। फ़िल्म के सभी कलाकार अपनी भूमिका के साथ शत प्रतिशत न्याय करते नज़र आए हैं। जब पूरी की पूरी यूनिट अपनी ताकत किसी प्रोजेक्ट पर लगा दे तो बेहतरीन नतीजा तो सामने आना ही है। इस फ़िल्म से मुझे काफ़ी उम्मीदें हैं।”