मिसाल न्यूज़
रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। इस आशय की सूचना आज शाम कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री के.सी. वेणु गोपाल के हस्ताक्षर से जारी हुई। उल्लेखनीय है कि 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुनकर आई थी तब डॉ. महंत विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए थे। पूर्व में डॉ. महंत अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में मध्यप्रदेश सरकार के समय में मंत्री तथा छत्तीसगढ़ सरकार के अस्तित्व में आने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह की केन्द्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।