मिसाल न्यूज़
रायपुर। विष्णुदेव सरकार के मंत्री मंडल की तस्वीर कल 22 दिसंबर को और साफ होने जा रही है। 22 को 11.45 बजे राज भवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 9 मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। जो भाजपा विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं उनमें बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, ओ.पी. चौधरी, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा एवं लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णदेव के साथ अरुण साव एवं विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।