वीर बालक दिवस पर 26 दिसंबर को रायपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन… कुमार विश्वास एवं डॉ. सुरेन्द्र दुबे जैसी ख्याति नाम हस्तियां करेंगी कविता पाठ…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। संस्कृति विभाग,  सामाजिक चेतना मंच एवं शिवाशा फाउंडेशन द्वारा 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “नवा सुरुज” का आयोजन रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में किया जा रहा है जिसमें देश के ख्यातिनाम युग कवि डॉ कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दूबे सहित देश के अन्य प्रसिद्ध कविगण अपनी कविताओं के माध्यम से उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे I

उक्त जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में देते हुए ख्याति प्राप्त कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, उज्जवल दीपक एवं आशुतोष दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे तथा अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा करेंगे I विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता  ओम माथुर तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे I कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश केवल आमंत्रण के द्वारा ही होगा। कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है I पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिक्खों के 10 वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया गया था।गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों में से दो बड़े बेटों ने चमकौर के युद्ध में वीरतापूर्वक अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था जबकि दोनों छोटे साहबजादों को सूबेदार वज़ीर खान ने ज़िंदा ही दीवार में चुनवा दिया था। इस बालपन में भी धर्म, सत्य और अपने गुरु की शिक्षा को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व देने वाले इन वीर बालकों के सम्मान में इनके शहादत दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *