प्रभारी बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा- “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में बेहतर रिजल्ट आएगा…” राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के ब्रोशर का विमोचन…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बेहतर रिजल्ट देगी। पायलट ने राहुल गांधी की होने जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ब्रोशर का विमोचन भी किया। छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद पायलट आज पहली बार रायपुर पहुंचे और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु होने जा रही है। इसका समापन 20 मार्च को मुम्बई में होगा। यात्रा 66 दिन की 6 हजार 713 किलोमीटर की होगी। यह 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी। पूर्व में तो मणिपुर से यात्रा शुरु करने की अनुमति ही नहीं दी जा रही थी। बाद में केवल आंशिक अनुमति मिली। केन्द्र सरकार के पिछले दस साल को देखें तो वह ज़्यादातर समय विज्ञापन एवं प्रोपेगंडा तक सीमित रही। किसानों एवं बेरोजगारों के हितों की तरफ केन्द्र सरकार का कोई ध्यान नहीं रहा। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार के रहते हुए में भारत जो मजबूत हुआ था उसे खोखला करने का काम भाजपा की इस सरकार ने किया है। ऐसी ताकत से निपटने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन कर इंडिया को खड़ा करने का निर्णय लिया है। चूंकि सबसे बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस है तो सबसे बड़ी भूमिका भी उसी की होगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा उसी का हिस्सा है। सारे विपक्षी दल एक होकर भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतर आने की तैयारी में हैं। इस सवाल पर कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति क्या रहेगी, उन्होंने कहा कि पूर्व में चाहे जो रहा हो, इस बार के चुनाव में हम बेहतर रिजल्ट देंगे।

पायलट ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने बंदरगाहों और हवाई अड्डों का एकाधिकार किया। बिजली के लिए उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लिया जाने लगा। अडानी को लूट में मदद की।  मोदी जी ने यह बयान देकर कि ’न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है’ के साथ चीनियों को क्लीन चिट दे दी। यह हमारे सैनिकों का गंभीर अपमान था। 18 दौर की सैन्य वार्ता के बाद हमारे रुख को कई तरह से नुकसान पहुँचाया गया। 2,000 वर्ग किमी के नए भारतीय क्षेत्र पर चीनी नियंत्रण जारी रखने में योगदान दिया। पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने खुलासा किया कि अग्निपथ योजना को प्रधानमंत्री द्वारा सशस्त्र बलों पर थोपा गया था, जिसने हमारी सुरक्षा को कमजोर कर दिया है। सामान्य स्थिति के कई खोखले वादों के बावजूद कश्मीर में हमारे सैनिकों पर आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ रही है। पायलट ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा-आरएसएस नहीं चाहते कि भारत के लोग वास्तविकता देखें।

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरिशंकर उल्का, छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़, छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी राधिका खेरा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला एवं सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *