स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर ने भोपाल एवं सूरत जैसे शहरों को पीछे छोड़ा… तात्यापारा से शारदा चौक तक के सड़क चौड़ीकरण का काम करना है पूरा- एजाज ढेबर

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर ने भोपाल एवं सूरत जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ राज्य सहित राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त होना इस बात का गवाह है। केवल हम सिटीजन फीडबैक में पिछड़ गए। कल हम समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें यह जानने का प्रयास करेंगे कि सिटीजन फीडबैक में क्यों पिछड़े। महापौर ने कहा कि आगे हमें तात्यापारा से शारदा चौक तक के सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा करना है। इसके लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 137 करोड़ स्वीकृत किए थे।

नगर निगम मुख्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस में महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य का स्वच्छता पुरस्कार ग्रहण किया। साथ ही केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने उप-मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में रायपुर महापौर एजाज ढेबर व नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को राज्य के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में निर्मित भारत मंडपम कला केन्द्र में पुरस्कार समारोह आयोजित था। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर राज्य एवं शहरों को सम्मानित किया गया। राजधानी रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा गार्बेज फ्री सिटी सर्टिफिकेशन में 5 स्टार रैंकिंग पाने वाले टॉप 10 शहरों में रायपुर शामिल रहा। एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले भारत के 446 शहरों में रायपुर को 12वां रैंक प्राप्त हुआ है। 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले देश के स्वच्छतम शहरों में रायपुर की 11वीं  रैंकिंग रही। इस रैंकिंग में रायपुर केवल 1 अंक से दसवें स्थान पर आने से चूका। 10 वां स्थान पाने वाले चंडीगढ़ को 8541.10 एवं रायपुर को 8540.20 अंक प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में 5 स्टार हेतु 1175 अंक, वॉटर प्लस हेतु 1125 अंक, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु 6240.20 अंक इस प्रकार कुल 8540.20 अंक प्राप्त हुए हैं। रायपुर को सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 93.11 प्रतिशत, ओ.डी.एफ.- जी.एफ.सी. 5 स्टार वाटर प्लस सर्टिफिकेशन में 92 प्रतिशत एवं सिटीजन फीडबैक में 80.27 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

प्रेस कांफ्रेंस में  एमआईसी सदस्य श्री कुमार मेनन एवं सुन्दरलाल जोगी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, निगम अपर आयुक्त एवं सचिव विनोद पाण्डेय तथा कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणी प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *