मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलाकार निशु पाण्डेय ने श्री राम मंदिर निर्माण पर आह्वान गीत ” रघु राम राम ” लिखा है, जिसका फिल्मांकन किया गया l ” रघु राम राम ” में देश के सनातनियों के 500 वर्षो की संघर्ष की गाथा है जिसमें दुर्ग के साँसद विजय बघेल एवं छॉलीवुड के जान-माने कलाकार मनोज जोशी ने अभिनय किया है l
निशु पाण्डेय ने बताया कि श्री रामचन्द्र जी पर हजारों गाने लिखे और फ़िल्माये गये हैं। कई ऐसे राम भक्त हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन दे दिया l उनकी शौर्य की गाथा का रघु राम राम में स्मरण किया गया है। भिलाई के श्रीनिवास ने इस आह्वान गीत को संगीतबद्ध कर अपने सुमधुर स्वर से सजाया है l इस आह्वान गीत की शूटिंग भिलाई के सेक्टर 4 स्थित श्री राम मंदिर, महाराष्ट्र मंडल व सिविक सेंटर के क्षेत्र में हुई। गाने में भिलाई के करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, पारस जंघेल, अमिताभ भट्टाचार्य, डॉ रमेश श्रीवास्तव, कीर्ति महिला मंडल की श्रीमती नंदा पाण्डेय, टाटा शोभा व स्वरूपानंद कॉलेज के शिक्षकों के साथ साथ निशु पाण्डेय नजर आएंगे। निशु पाण्डेय का यह दूसरा गीत है। इसके पहले उन्होंने भिलाई पर “थैंक्यू भिलाई” लिखा व निर्देशित किया था। वे 2003 से कला के क्षेत्र में सक्रिय हैं।उन्होंने बॉलीवुड की फ़िल्म ‘अनार्की’ में अभिनय किया है, जो मार्च के आसपास रिलीज होगी l