‘दुल्हा राजा’ में भरपूर इमोशन्स और पारिवारिक मूल्यों का संदेश- अनुराधा दुबे

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी करैक्टर आर्टिस्ट अनुराधा दुबे लंबे गेप के बाद ‘दुल्हा राजा’ में दिखाई देंगी। ‘दुल्हा राजा’ 26 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। अनुराधा कहती हैं- “दुल्हा राजा में भरपूर इमोशन्स के साथ पारिवारिक मूल्यों का संदेश देती कहानी को रोचक तरीके से बुना गया है।

‘मिसाल न्यूज़’ से हुई संक्षिप्त वार्ता में अनुराधा दुबे ने बताया कि  “दूल्हा राजा में मैं हीरोइन अंशु दास की मां के किरदार में हूं। भाई बहन के प्यार और स्नेह भरे रिश्तों की ये अलग ही कहानी है। बेहतरीन गानों के साथ हर वर्ग की पसंद का ख्याल रखकर इस फिल्म को बनाया गया है। मैं एक ममतामई मां के किरदार में हूं जो अपनी बेटी की तरह बहू से भी बराबरी से प्यार करती है। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि वो बेटी और बहू दोनों के बेहतर जीवन के लिए ज़्यादा कुछ कर नहीं पाती। फिर कहानी नया मोड़ लेती है और अंत में सब कुछ ठीक होता है। परिवार की खुशियां दुगुनी होकर लौट आती हैं। संजय महानंद, मनीषा वर्मा, हेमलाल कौशल और शैलेंद्र भट्ट की कॉमेडी को कहानी के ताने बाने के साथ सुंदर तरीके से रचा गया है। दर्शकों को कॉमेडी का एक नया फ्लेवर मिलेगा। ‘दूल्हा राजा’ की मेकिंग में प्रोड्यूसर,राइटर, डायरेक्टर एवं हीरो राज वर्मा ने पूरी ईमानदारी बरती है। बाकी रिजल्ट तो जनता जनार्दन के हाथ में है। सिने प्रेमियों से मेरा यही अनुरोध है कि है कि थिएटर जाकर इस फिल्म को अवश्य देखें।

‘दुल्हा राजा’ की डबिंग के दौरान हीरो राज वर्मा एवं अनुराधा दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *