मिसाल न्यूज़
मुम्बई। चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेत्री कंगना रनौत की राजनीतिक फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘इमरजेंसी’ भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे विवादास्पद घटना का एक बड़ा चित्रण है। इसके मूल में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को दिखाया गया है।
कंगना रनौत द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित, फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के माध्यम से की। जिसमें वह एक अखबार के पहले पन्ने पर दिवंगत प्रधानमंत्री के रूप में नज़र आ रही हैं। फिल्म पर अपने विचार साझा करते हुए, कंगना रनौत ने कहा, “इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है और ‘मणिकर्णिका’ के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है। ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बल्हारा ने दिया है। पटकथा और संवाद रितेश शाह के हैं।