मिसाल न्यूज़
रायपुर। साइबर सतर्कता जैसे बेहद गंभीर मुद्दे की तरफ आम जन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से गली नंबर-7, न्यू शांति नगर निवासी महिलाओं ने एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। क़रीब 15 मिनट अवधि वाला यह नाटक लोगों के बीच प्रभाव छोड़ने में सफल रहा। नाटक की लेखिका एवं निर्देशिका श्रीमती नीना राठी ने बताया कि यह प्रस्तुति मोबाइल के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से आगाह करने के लिए थी। हमारा उद्देश्य नाटक के माध्यम से संदेश देना था कि साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहें एवं खुद को समय के साथ अपडेट रखें। नाटक में नीना राठी समेत कमला झंवर, अल्का प्रजापति, सोमा राजवाड़े, रश्मि सोनी, अवनि राठी, गुल बानो (बेन दीदी) एवं नीलोफर ने किरदार निभाया।