‘गांव के जीरो शहर मा हीरो’ टेक्नीक्ली काफी मजबूत… छत्तीसगढ़ समेत कोलोकाता, गोवा एवं हैदराबाद में फ़िल्माए गए दृश्य

मिसाल न्यूज़

एम.आर. फ़िल्म्स के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गांव के जीरो शहर मा हीरो’ का धमाकेदार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में हो चुका है। फ़िल्म के एक्शन व मारधाड़ वाले दृश्य काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं। साथ ही सिनेमेटोग्राफी भी। विक्रम राजपूत व्दारा निर्मित एवं उत्तम तिवारी व्दारा निर्देशित इस फ़िल्म में मनोज राजपूत, नेहा शुक्ला, इशानी घोष एवं इशिका यादव की अहम् भूमिकाएं हैं। बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके भगवान तिवारी ने अपनी इसी पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। ‘गांव के जीरो शहर मा हीरो’ टेक्नीकली काफी स्ट्रांग फिल्म है।

हीरो मनोज राजूपत बताते हैं- “प्रदीप शर्मा, संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौबे, सलीम अंसारी, उपासना वैष्णव, पप्पू चंद्राकर, जयराम भगवानी एवं संजीव मुखर्जी जैसे चर्चित कलाकार हमारी फ़िल्म का प्रमुख हिस्सा हैं। ‘राजा छत्तीसगढ़िया’ एवं ‘आई लव यू’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके उत्तम तिवारी ने ‘गांव के जीरो शहर मा हीरो’ में एकदम अलग हटकर ट्रीटमेंट दिया है। सहायक निर्देशक अर्जुन परमार हैं। मनोज राजपूत आगे बताते हैं- “ये मान लीजिए ‘गांव के जीरो शहर मा हीरो’ मेरी अपनी कहानी है, जो दुर्ग के धमधा विकासखंड के खजरी गांव के गरीब परिवार में पला बढ़ा। फिर शहर जाकर छोटे-मोटे काम की शुरुआत होती है और एक बड़े बिल्डर्स बनने तक का सफर तय होता है। फ़िल्म में छह गाने हैं और सभी गाने यू ट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं। फ़िल्म छत्तीसगढ़ की खूबसूरत लोकेशनों के अलावा कोलकाता, गोवा एवं हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में शूट हुई है। फ़िल्म की कथा व पटकथा स्वयं डायरेक्टर उत्तम तिवारी ने लिखी है। संगीत मशहूर संगीतकार सूनील सोनी का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *