पांच मंत्रियों ने गिनाई विष्णु देव सरकार की 3 माह की उपलब्धियां

मिसाल न्यूज़

रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि एवं आदिम जाति विभाग मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज विष्णु देव साय सरकार की 3 महीनों की उपलब्धियों को सामने रखा। मंत्रियों ने कहा कि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने की योजना को स्वीकृति, किसानों को दो साल का बकाया बोनस देना, 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ एवं कृषि उन्नत योजना के तहत किसानों के खाते में 13 हजार 300 करोड़ अंतरण होना, ये सारे बड़े काम पिछले तीन महीनों में हुए।

न्यू सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में सबसे पहले विजय शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पीएससी के माध्यम से भर्तियों में जो भारी गड़बड़ी सामने आईं उस मामले को सीबीआई को जांच हेतु सौंपा जा चुका है। घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक राम लला के दर्शन कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। राजिम कुंभ कल्प की पुनः भव्य तरीके से शुरुआत हो चुकी है। बस्तर में नक्सलवाद पर नियंत्रण पाने नई सरकार बनने के बाद 16 कैंप खोले जा चुके हैं। सरकार की ओर से यही कोशिश है कि विकास कार्य , प्रेम से चर्चा या फिर सख्ती किसी भी माध्यम से नक्सली समस्या का समाधान निकले।

वित्त एवं आवास व पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि हमने किसानों को धान की कीमत पर 44 हजार करोड़ का भुगतान किया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 5 लाख करोड़ की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का हमारी सरकार का विजन है। नया एवं पुराना रायपुर, बीरगांव, भिलाई-दुर्ग जैसे शहरों को आपस में जोड़कर इन्हें सुविधा संपन्न बनाने एफसीआर (स्टेट फीचर रीजन) पर काम कर रहे हैं। नया रायपुर में नया आईटी सेक्टर तैयार कर रहे हैं, जहां आने वाले समय में शिक्षित बेरोजगारों के लिए दस हजार नौकरियों के रास्ते खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *