भाजपा 10 साल की विफलताओं तथा जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने डॉ. महंत के बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रही- सुशील आनंद

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा 10 साल की विफलताओं तथा जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष महंत ने जिन मुद्दों को उठाया भाजपा उसकी चर्चा करने से भाग रही है।

सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री छुई-मुई नहीं हैं कि उनके बारे में बात करने, उनसे सवाल करने पर उनको नुकसान हो जायेगा। भाजपा सस्ता प्रचार पाने के लिये नौटंकी करना बंद करे। जो अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाये उसे डिफाल्टर कहा जाता है। जो व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाता उसे भी डिफाल्टर कहा जाता है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी मोदी की इसी असफलता के संबंध में उन्हें डिफाल्टर कहा है यह कोई असंसदीय शब्द नहीं है। मोदी की विफलताओं से ध्यान भटकाने भाजपा इसको मुद्दा बना रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया था उसमें से अधिकांश वादों को पूरा नहीं किया। उस पर अब वे चर्चा भी नहीं करना चाहते। 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी और भाजपा ने देश की जनता से वायदा किया था-  100 दिन में महंगाई कम करेंगे। हर के खाते में 15 लाख आयेंगे। 35 रू. लीटर में डीजल, पेट्रोल देंगे। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करेंगे। कृषि ऊपजों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना किया जायेगा। विदेश से काला धन वापस लाया जायेगा। 100 स्मार्ट सिटी बनाई जायेगी। सभी सांसद एक गांव को गोद लेकर उसको आधुनिक बनायेंगे। 2022 तक देश के हर आवासहीन का अपना मकान होगा। प्रधानमंत्री मोदी इन वादों को पूरा करने में डिफाल्टर साबित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *