अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप… चुनाव आयोग में शिकायत…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। धर्मगुरु बालदास साहेब, सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू ने कांग्रेस व्दारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने का एक कूटरचित वीडियो तैयार किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल किया। कांग्रेस अपनी हार होते देख बौखला गई है। जनता को भ्रमित करने सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भाजपा तथा देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली। जनता इसका करारा जवाब देने तैयार है।

बालदास साहेब, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू एवं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोमवार को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में  लिया जाए। तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के संचालकों, फर्जी वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों, उपरोक्त वीडियो डिलीट करने वाले लोगों तथा अन्य सभी संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाएI भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कूट-रचित वीडियो फेस-बुक, व्हाट्स एप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर वायरल हो चुका है। इससे संबंधित खबर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब-पोर्टलों के माध्यम से प्रसारित हो रही हैंI कांग्रेस द्वारा योजना बनाकर षड्यंत्रपूर्वक इस वीडियो को तेलंगाना से प्रसारित किया गया है ताकि यह पूरे देश में प्रसारित तो हो सके किन्तु तेलंगाना की राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न हो सकेI कांग्रेस पार्टी तथा उसके नेताओं का यह कायरतापूर्ण कृत्य भारतीय दंड संहिता तथा आई.टी. एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *