रायपुर नगर निगम 6 स्थानों पर बनाएगा वेंडिंग जोन… यातायात सुधारने बड़ा कदम…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। राजधानी रायपुर के अव्यस्थित यातायात को देखते हुए सुधार की दृष्टि से नगर निगम ने जगह-जगह काबिज स्ट्रीट वेंडरों के व्यवस्थापन का निर्णय लिया है। पहले चरण में 6 स्थानों को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में 6 स्थलों जब्बार नाला के पास पाॅम बलाजियों के सामने खम्हारडीह, पुजारी पार्क के पास टिकरापारा, कारी तालाब के पास आमापारा, आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे स्थित शासकीय भूमि, बूढ़ातालाब के पास एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के पीछे की भूमि को वेंडिग जोन के रूप में विकसित किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है। उक्त स्थलों में से जब्बार नाला के पास पाॅम बलाजियों के सामने खम्हारडीह में, पुजारी पार्क के पास टिकरापारा में, एवं आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे स्थित शासकीय भूमि में वेंडिंग जोन बनाये जाने हेतु टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है। इसकी निविदा पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से रेवन्यू शेयरिंग माॅडल की तर्ज पर माॅडल वेंडिग जोन बनाये जाने और संचालन-संधारण किये जाने के कार्य हेतु जारी किया जा चुका है। शेष स्थल कारी तालाब के पास आमापारा, बूढ़ातालाब के पास (धरना स्थल) एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के पीछे की भूमि में टाउन वेंडिग कमेंटी के अनुमोदन की कार्यवाही की जा रही है। स्वीकृति प्राप्त होने उपंरात शेष स्थलों के लिए भी निविदा की कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *