मिसाल न्यूज़
रायपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में बैठक लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्डों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। अपूर्ण विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे करने वालों को नहीं बख्शा जाए। बैठक में प्रमुख रूप से महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे एवं निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा मौजूद थे।
बैठक में विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों सहित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, अतिक्रमणों पर कार्यवाही कर शहर को राजधानी के अनुरूप स्वच्छ सुन्दर सुव्यवस्थित विकसित स्वरूप देने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने सुझाव दिया कि निजी आवासीय कालोनियों में नदी का मीठा जल उपलब्ध कराने की ज़रूरत है। इसके लिए कार्य योजना बनाएं। इससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी। मूणत ने शहर में जगह-जगह ठेले गुमटियां लगाये जाने पर कारगर नियंत्रण लगाते हुए योजना बनाकर व्यवस्थापन कर शहर को शीघ्र सुव्यवस्थित स्वरूप देने का सुझाव दिया । शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुधारने की बात कही। उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की गई योजनाओं के समुचित संधारण व रखरखाव की बात पर जोर दिया।
मूणत ने उद्यानों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से रखरखाव करने का सुझाव दिया। रामकुंड क्षेत्र में पट्टों के वितरण की व्यवस्था शीघ्र प्रकरण में नियमानुकुल समाधान करवाकर किये जाने का सुझाव दिया । गुढ़ियारी क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था योजना बनाकर किये जाने एवं आमजनों को शीघ्र समुचित राहत दिलवाने का सुझाव दिया । मानसून के दौरान सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाकर रखने एवं जलभराव की समस्या आने पर त्वरित निदान करने की बात कही।
महापौर एजाज ढेबर ने सुझाव दिया कि अमृत मिशन योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य , स्ट्रीट लाईट प्रबंधन कार्य योजनाओं का राजधानी शहर में फल क्रियान्वयन करने प्रभावी कार्य होना चाहिए। स्वच्छता , पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन अच्छी तरह करने की बात कही। महापौर ने सभी पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों में जुट जाने का आव्हान किया।
बैठक में एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, रितेश त्रिपाठी, जोन अध्यक्ष मनी राम साहू, पार्षदगण विनोद अग्रवाल, सुनील चंद्राकर, अमर बंसल, भोला साहू, दीपक जायसवाल, कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, प्रकाश जगत, विरेन्द्र देवांगन, श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती दिलेश्वरी अन्नू राम साहू, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू सहित रायपुर स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवाल, निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार पंचायती, सभी जोन कमिश्नर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।