‘मोर बाई हाई फाई’ में मेरा किरदार छोटा लेकिन पावरफुल- नैनी तिवारी

मिसाल न्यूज़

26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोर बाई हाई फाई’ में जानी-मानी कवयित्री एवं एक्ट्रेस नैनी तिवारी हीरो प्रकाश अवस्थी की दोस्त व मकान मालकिन की भूमिका में नज़र आएंगी। नैनी कहती हैं- “इस मूवी में मेरा किरदार छोटा लेकिन पावरफुल है।“

‘मिसाल न्यूज़’ व्दारा यह कहने पर कि कुछ शुरुआती जीवन पर प्रकाश डालें, नैनी तिवारी संक्षेप में बताती हैं- “पढ़ना लिखना मेरा बचपन का शौक रहा। मेरी स्कूल व कॉलेज की शिक्षा मुंगेली से हुई। बीएड बिलासपुर से किया। रविंद्रनाथ टैगोर यूनिव्हरसिटी भोपाल से पीएचडी की। साथ ही सुगम संगीत का कोर्स किया।“ साहित्य के प्रति गहरा अनुराग रहा, फिर फ़िल्मों में कैसे आना हुआ इस सवाल पर नैनी कहती हैं- “वैसे मेरा मेन प्रोफेशन टीचिंग है। सबसे पहले मुझे एक म्यूजिक अलबम मिला। उसके बाद छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘अंधियार’ ऑफर हुई जो कि दुर्भाग्य से अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है। उसके बाद ‘राजू दिलवाला’ एवं ‘सुंदर मोर छत्तीसगढ़’ फ़िल्में की। ‘मोर बाई हाई फाई’ के बाद मेरी फ़िल्म ‘डेढ़ होशियार’ आएगी। मध्यप्रदेश की एक हिंदी फिल्म “द आउट साइड सोल्जर्स” में भी काम किया है।

‘मोर बाई हाई फाई’ में प्रकाश अवस्थी के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा? इस सवाल पर नैनी कहती हैं- “प्रकाश जी एक अच्छे इंसान हैं। उनके साथ जुड़कर बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हालांकि ‘मोर बाई हाई फाई’ में मेरे ज़्यादा सीन नहीं हैं, लेकिन थोड़े में भी आपको नैनी का काम ज़रूर याद रहेगा। शूट के दौरान कहीं पर गाड़ी अटकती थी तो डायरेक्टर नितेश लहरी जी का मार्गदर्शन मिलता था। ‘मोर बाई हाई फाई’ में वो हर मसाला है जिसकी चाह छत्तीसगढ़ी सिनेमा का दर्शक रखता है। यानी इस फ़िल्म में नोक-झोंक, कॉमेडी, ढिशूम-ढिशूम व गीत संगीत सब कुछ बेहतरीन है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *