मिसाल न्यूज़
रायपुर। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक व अन्य स्टॉफ की कमी का मामला आज विधानसभा में उठा। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही डॉक्टरों व नर्सों समेत अन्य स्टॉफ की भर्ती की जाएगी।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि हमारे क्षेत्र में आलम यह है कि डॉक्टरों ने घरों में दवाई दुकान खोल रखी है। हाथ में दर्द हो, पेट में दर्द हो, बच्चा पैदा करना हो इन डॉक्टरों का बस यही कहना होता है प्राईवेट में रिफर कर दो। सरकारी अस्पताल में एनिस्थिसिया देने वाला नहीं है, गायनोलॉजिस्ट नहीं है और सर्जन भी नहीं है। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति है। कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया से मौतें हुईं। वहां भी कहा जाता रिफर कर दो। सांप काट दे तब भी यही कहते हैं रिफर कर दो।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मानता हूं कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की नितांत कमी है। 1079 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती होनी है। स्टॉफ नर्स की भी जल्द भर्ती होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग दस हजार के आसपास भर्ती करेगा।