मिसाल न्यूज़
नये एक्टर एवं एक्ट्रेस को फ़िल्मों में मौका देने के लिए मशहूर प्रोड्यूसर मोहित साहू अब चार नये चेहरों को रुपहले पर्दे पर लाने जा रहे हैं। एन. माही प्रोडक्शन के बैनर तले ज़ल्द शुरुहोने जा रही सस्पेंस थ्रिलर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘साइको’ में शशि वर्मा समेत अलबम की दुनिया में बाजी मार चुके हिमांशु यादव, प्रकाश मानिकपुरी एवं शशिकांत मानिकपुरी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। अन्य कलाकारों की घोषणा होना बाक़ी है। ‘साइको’ 2025 में रिलीज़ होगी।
उल्लेखनीय है कि मोहित साहू व्दारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘हंडा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाए हुए है। ‘हंडा’ से पहले एन. माही की एक और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ सुपरहिट रही। इसके अलावा एन. माही प्रोडक्शन हाउस इन दिनों कॉमेडी हॉरर फ़िल्म ‘ए ददा रे’ के प्रदर्शन की तैयारियों में जुटा हुआ है, जो कि 30 अगस्त को दर्शकों के सामने होगी। ‘ए ददा रे’ के बाद एन. माही की एक और फ़िल्म ‘चंदा मामा’ भी प्रदर्शन की कतार में है।