2025 के बजट सत्र की कुछ बैठकें नया रायपुर के नये विधानसभा भवन में कराने कोशिशें

मिसाल न्यूज़

रायपुर। राज्य शासन की ओर से कोशिश यही हो रही है कि 2025 के फरवरी-मार्च माह में संभावित छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कुछ बैठकें नया रायपुर के निर्माणाधीन नये विधानसभा भवन में हो पाएं।

उल्लेखनीय है कि नया रायपुर के नवीन विधानसभा भवन एवं विधायक विश्राम गृह समेत विधानसभा के अधिकारियों/कर्मचारियों के आवास निर्माण के संबंध में विगत दिनों महत्वपूर्ण हुई थी। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह, संसदीय कार्य विभाग सचिव एस. प्रकाश एवं लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता के.के. पिपरी द्वारा अटल नगर नया रायपुर स्थित निर्माणाधीन नए विधान सभा भवन परिसर में ही स्थल पर बैठक एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन विधान सभा भवन के सभा कक्ष, दीर्घाओं, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों के कक्ष एवं विधान सभा सचिवालय की विभिन्न शाखाओं के उपयोगार्थ निर्माणाधीन कार्यालयीन भवनों का निरीक्षण किया। उपयुक्त फर्नीचर व विद्युत व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार समस्त कार्य यथाशीघ्र एवं तय समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि प्रयास करें कि वर्ष 2025 के फरवरी-मार्च माह में आयोजित होने वाले आगामी बजट सत्र से पूर्व नए विधान सभा भवन के विंग “ए” और विंग “बी” के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। ताकि आगामी बजट सत्र की कुछ बैठकें नवीन विधान सभा भवन में ही सम्पन्न हो पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *