मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज बैरन बाजार में संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर पहुंचकर कुत्तों की नसबंदी अभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। रायपुर का यह सेंटर राज्य का ऐसा पहला सेंटर है, जो लगातार एनिमल बर्थ कण्ट्रोल का कार्य कर रहा है।
निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में शासकीय पशु चिकित्सक डॉक्टर सूर्य कुमार दीवान एवं डॉक्टर डी. के. साहनी से एनिमल बर्थ कंट्रोल के बारे में जानकारी ली। निगम कमिश्नर ने रायपुर शहर के विभिन्न मार्गों से निगम के स्वास्थ्य विभाग की डॉग कैचर टीमों द्वारा धरपकड़ कर लाये गए आवारा कुत्तों की नसबंदी की कार्यवाही को देखा। बैरन बाजार में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के माध्यम से चार डॉग कैचर टीमों द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न मार्गों एवं क्षेत्रों से लगभग 20 कुत्तों को धरपकड़ कर लाया जा रहा है। आज कचना ड्रीम सिटी, पुलिस ग्राउंड, गोकुल नगर, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह, गोकुल नगर गौठान आदि क्षेत्रों से लगभग 20 कुत्तों को पकड़ कर लाया गया। वर्ष 2018 से पशु जन्य नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में श्वान नसबंदी अभियान निरंतर प्रगति पर है। अब तक यहां लगभग 25 हजार से अधिक कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। निगम कमिश्नर ने अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा को नए ऑपरेशन थिएटर में मीटर लगवाकर एयर कंडीशनर सिस्टम लगवाने का कार्य एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर व्दारा किए गए निरीक्षण के दौरान निगम अपर कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं उप अभियंता अनुराग पाटकर मौजूद थे।