मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित एवं यू ट्यूब स्टार आनंद मानिकपुरी अभिनीत हॉरर कॉमेडी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ए ददा रे’ 30 अगस्त को पूरे धूम धड़ाके के साथ सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है। आनंद मानिकपुरी की इससे पहले आई फ़िल्म ‘सरई’ को दर्शकों ने काफ़ी सराहा था।
‘ए ददा रे’ में डर और हास्य दोनों का मिश्रण है। मुख्य भूमिकाएं आनंद मानिकपुरी, हेमा शुक्ला, पिंकी साहू, नवरंग यादव, मनोज यदु, अमन कांत, चंदन पटेल एवं मुकेश यादव ने निभाई है। स्टोरी, स्क्रीन प्ले एवं डायलॉग स्वयं हीरो आनंद मानिकपुरी ने लिखे हैं। गीत राहुल डडसेना एवं मोनिका वर्मा ने लिखे हैं। संगीत तोशांत कुमार एवं मोनिका वर्मा का है। डीओपी राजू देवदास हैं। कोरियोग्राफी चंदन दीप ने की है। मेकअप नेहा यादव का है। फ़िल्मांकन बिलासपुर, रतनपुर, हारनमुड़ी, झाफल (लोरमी) एवं नेवरा (गनियारी बिलासपुर) की ख़ूबसूरत वादियों में हुआ है। फ़िल्म के गाने एक के बाद एक यू ट्यूब पर आ रहे हैं और तहलका मचा रहे हैं।