मिसाल न्यूज़
रायपुर। माना यही जा रहा है कि नगर निगम चुनाव के लिए आचार संहिता अक्टूबर महीने में कभी भी लग सकती है। जिसे ध्यान में रखते हुए जनहित से जुड़े ऐसे कार्य जो अंतिम चरण में हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने अधिनस्थ अफसरों को दिए हैं।
निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज निगम मुख्यलाय में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जो कार्य अंतिम चरण में हैं उन्हें 15 दिनों के भीतर पूरा करें, ताकि उनका लोकार्पण हो सके। सभी कार्यपालन अभियंता लोकार्पण की तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय समेत मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, इमरान खान तथा सभी जोनों के कार्यपालन अभियंतागण उपस्थित थे।