मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर जिले की विभिन्न शराब दुकानों में ओवर रेट में माल बेचने वाले 57 लोगों को आज ब्लेक लिस्टेड करते हुए उन्हें काम से हटा दिया गया।
शराब दुकानों में ओवर रेटिंग की लगातार शिकायतें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तक पहुंच रही थीं। कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों से जुड़े लोग अलग-अलग देशी एवं विदेशी शराब दुकानों में पहुंचे और छद्म क्रेताओं के माध्यम से अलग-अलग ब्रांड की खरीदी करवाई गई। जिन दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब का विक्रय करते पाया गया संबंधित विक्रयकर्ता को तत्काल सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्टेड किया गया। रायपुर जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर शराब विक्रय के कुल 57 प्रकरण कायम कर कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर दिया गया है। उक्त सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ अाबकारी अधिनियम की धारा 39 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
शराब दुकान से हटाए गए दोषी विक्रयकर्ताओं का विवरण इस प्रकार है-
कम्पोजिट टण्डवा- मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय; विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा, कम्पोजिट नेवरा – योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले; विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब – पोषण साहू,गंगाधर खरे ;विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क – भूषण निषाद; विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा – तमराज महिपाल; विदेशी मदिरा दुकान लालपुर- आयुष जायसवाल, भावेश भारती; विदेशी मदिरा दुकान लाभाण्डी- भांग चन्द्र धृतलहरे; देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे; विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर- योगेश कुमार; कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा; देशी मदिरा दुकान खरोरा- विनोद कश्यप,लोकेश टंण्डन, लाकेश कुमार निर्मलकर,सूरज बांधे; विदेशी मदिरा दुकान खरोरा- सूरज विश्वास; विदेशी मदिरा दुकान पंडरी- टिकेन्द्र डिंडोरे; विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर (कचना)- अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन, अशोक कुमार कौशिक; विदेशी मदिरा दुकान खमतराई- छत्र प्रकाश माथुर, करण दास घृतलहरे;विदेशी मदिरा दुकान नवापारा- नोहर दास, वेकंटेश तिवारी, कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव- अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान ; देशी मदिरा दुकान नवापारा- सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र; कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई- लोकेश्वर साहू;विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी- पंकज टण्ड; विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर- रंजीत कुमार गुप्ता; प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल; विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन; देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद,रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव;विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार;विदेशी मदीरा दुकान सद्दू- मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक एवं घनाराम साहू।