रायपुर दक्षिण में फिर से कमल खिलने पर बदलेगी तस्वीर और तकदीर- सुनील सोनी

मिसाल न्यूज़

रायपुर। पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने मां भक्त कर्मा वार्ड (चंगोराभाठा) और डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान सोनी ने मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर बदलने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। यह तभी संभव होगा जब रायपुर दक्षिण में एक बार फिर कमल खिलेगा। मेरा आग्रह है कि 13 नवंबर को 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबाएं और अपना आशीर्वाद प्रदान कर मुझे सेवा का अवसर दें।

सोनी ने कहा कि जनसंपर्क करते हुए जहां भी हम पहुंच रहे हैं अद्भुत उत्साह के साथ स्थानीयजन का आशीर्वाद मिल रहा है। मेरे महापौर और सांसद रहते में रायपुर में अनेकानेक विकास कार्य हुए। बृजमोहन अग्रवाल जी ने लंबे समय तक मंत्री रहते हुए रायपुर शहर को क्या कुछ नहीं दिया। आज जब प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार है चारों ओर खुशी का माहौल है। इस उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद हम रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे। भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसी मूलमंत्र के साथ हम हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में हम सब मिलकर रायपुर दक्षिण का अहम् योगदान सुनिश्चित करेंगे। सोनी ने कहा कि हम अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप हर व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सतत् समर्पित रहकर क्षेत्र के गरीब व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।

इस जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत भाजपा के कार्यकर्तागण साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *