छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लॉकडाउन के मया’ 15 मार्च को आएगी पर्दे पर…

मिसाल न्यूज़

जे.के.पी. प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लॉकडाउन के मया’ 15 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। मुख्य भूमिकाएं शिवा साहू, नितिन ग्वाला एवं स्नेहा देवांगन की है।

‘लॉकडाउन के मया’ टीम ने आज रायपुर प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि फ़िल्म की कहानी लॉकडाउन पर आधारित है जिसमें लोगों में मदद की भावना, एक दूसरे का साथ देना, उस बीच कैसे प्यार पनपता है का सुंदर चित्रण किया गया है। यह एक ऐसी पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा सभी है। इसमें छत्तीसगढ़ कि जाने-माने और अनुभवी कलाकारों ने काम किया है। जमशेदपुर की खूबसूरत लोकेशनों में बड़े हिस्से का फिल्मांकन हुआ है। पहली बार ऐसा हुआ है कि छत्तीसगढ़ की टीम खूबसूरत लोकेशन तलाशते जमशेदपुर तक पहुंच गई। गाने छत्तीसगढ़ और कोलकाता की खूबसूरत लोकेशनों में शूट किए गए हैं।

‘लॉकडाउन के

मया’  की टीम 

प्रमुख कलाकार- पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, संजू साहू, सुब्रतो दास मंडल, लता राही, नवीन देशमुख, कविता भार‌द्वाज, उर्वशी साहू, सोमेन साहू, मंसूर सिद्दीकी, करीम राही, कुसुम एवं हेमा साहू, कथा पटकथा संवाद तथा निर्देशक मोहम्मद हबीब, सहायक निर्देशक तुषार सिंह एवं मयंक, डीओपी मोहसीन शेख, निर्माता- जे.के. देवांगन, कॉस्टयूम डिजाइनर- प्रतिमा देवांगन, प्रोडक्शन मैनेजर- उदय साहू, सहायक प्रोडक्शन- नीरज शुक्ला हरि, गीत एवं संगीत- नवीन देशमुख, ऋषभ सिंह ठाकुर एवं नवल दास मानिकपुरी, गायक व गायिका- सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, ऋषभ सिंह ठाकुर, दीक्षा धनकर, अनुपमा मिश्रा, संगीत संयोजन म्यूजिक- प्रफुल्ल बेहरा, एडिटिंग – विनोद कुमार,कोरियोग्राफर- प्रसून यादव, मेकअप आर्टिस्ट- संतोष चौधरी, हेयर ड्रेसर- तसनीम खान, ड्रेस मेन- बबलू एवं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी (मां फिल्म्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *