रायपुर दक्षिण उप चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत… कई मंत्री व विधायक उतरे मैदान में…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत करीब चार मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में माहौल बनाने जोरदार अभियान चलाया। रोड शो, जनसंपर्क और छोटी-बड़ी बैठकों के माध्यम से पार्टी नेताओं ने क्षेत्र के मतदाताओं तक पहुंचकर सोनी के लिए समर्थन जुटाया।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा सुनियोजित और मजबूत प्रचार अभियान चलाकर जनता को अपने पक्ष में करने को प्रयासरत है। इसी के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। इस दौरान मतदाताओं को भाजपा सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया गया। सुनील सोनी को एक सक्षम और जिम्मेदार उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत उन्हें जिताने की अपील की गई। रोड शो में महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ नज़र आई।

रोड शो की शुरुआत लाखे नगर चौक से हुई। टिकरापारा में इस विशाल रोड शो का समापन हुआ। रायपुर दक्षिण में कमल खिलाने भाजपा के चार मंत्री सहित एक दर्जन से अधिक विधायक विभिन्न मंडल व वार्डों में जनता से मिलकर सुनील सोनी को जिताने की अपील करते नजर आए। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री लखन देवांगन, विधायकगण धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, सुशांत शुक्ला, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव, ललित चंद्राकर, इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, एवं योगेश्वर राजू सिन्हा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से जनसंपर्क किया। इन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें भाजपा की नीतियों एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बताया। इस दौरान क्षेत्र के विकास, रोजगार, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने इस समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता का विश्वास और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वे इसे बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *