मिसाल न्यूज़
रायपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस विभाग व्दारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत आज फूल चौक में आरडीए कॉम्पलेक्स के पास अवैध रूप से निर्मित 12 पक्की गुमटियां तोड़ गिराई गईं।
नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन जयस्तंभ चौक से आमापारा चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर 50 से अधिक ठेला गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नगर निगम के नगर निवेशक आभास मिश्रा, जोन 2 कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे, जोन 4 कमिश्नर अरूण ध्रुव सहित अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस बल मौजूद था।