छॉलीवुड ब्रेकिंगः प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी ने किया 3 फ़िल्मों का ऐलान… नीरज विक्रम एवं अविनाश प्रसाद करेंगे डायरेक्ट…

मिसाल न्यूज़

प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी ने आज 3 छत्तीसगढ़ी फ़िल्में बनाने की घोषणा कर सिनेमा बिरादरी को चौंका दिया। रॉकी ने घोषणा की कि दो फ़िल्मों के डायरेक्टर नीरज विक्रम एवं अविनाश प्रसाद होंगे। इन दोनों फ़िल्मों का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन तीसरी फ़िल्म ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप पार्ट-2’ होगी। ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-2’ के डायरेक्टर का नाम डिसाइड होना बाक़ी है।

रॉकी दासवानी ने आज दोपहर अपने दफ़्तर में बेहद क़रीबी कुछ लोगों के बीच 2025 में 3 छत्तीसगढ़ी फ़िल्में बनाने का ऐलान कर दिया। इस बात की ख़बर लगते ही जब ‘मिसाल न्यूज़’ ने रॉकी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि “हां यह सच है कि आज मैंने 3 फ़िल्में बनाने का संकल्प लिया। फ़िल्म पर डिस्कस करने आज दोपहर मुम्बई से राइटर नीरज विक्रम यहां पहुंचे हुए थे। नीरज जी न सिर्फ़ मेरी एक फ़िल्म लिख रहे हैं बल्कि उसे निर्देशित भी वही करेंगे। नीरज इससे पहले मेरी फ़िल्म ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ लिख चुके हैं, जिसे मशहूर डायरेक्टर मनोज वर्मा जी ने निर्देशित किया था। मेरी दूसरी फ़िल्म बस्तर के युवा डायरेक्टर अविनाश प्रसाद निर्देशित करने जा रहे हैं। कहानी अविनाश प्रसाद की ही रहेगी। अविनाश पूर्व में हल्बी भाषा में फ़िल्म ‘मोचो मया’ निर्देशित कर चुके हैं। तीसरी फ़िल्म ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-2’ के डायरेक्टर का नाम तय होना बाक़ी है। तीनों फ़िल्में 2025 में शूट होंगी और इनका प्रदर्शन 2026 में होगा।

उल्लेखनीय है कि रॉकी दासवानी पूर्व में ‘मया-1’, ‘टूरा रिक्शा वाला’, ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-1’, ‘आई लव देसी’, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ एवं ‘कबड्डी’ जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *