मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक टी एल बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना के तहत निगम व्दारा बनाए गए आवासीय परिसरों में कराये जा रहे संधारण, सुधार, मरम्मत एवं विकास कार्यों की सतत् माॅनिटरिंग कर उन्हें शीघ्रता से पूरा करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में निगम कमिश्नर ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशत किया कि सफाई कार्य की प्रमुख मार्गों व बाजारों में रोजाना माॅनिटरिंग करें। यदि सफाई में लापरवाही मिलती है तो संबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना किया जाये। इसके बाद में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरती है तो नियमानुसार अनुबंध निरस्त कर ठेकेदार को काली सूची में डाला जाए। खाली पड़ी जमीनों एवं नाले-नालियों में कचरा डालने पर संबंधितों को चेतावनी देकर जुर्माना ठोंका जाए।
बैठक में अपर कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी पटेल, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े एवं सभी जोन कमिश्नर तथा कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।