मिसाल न्यूज़
रायपुर। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ शंकर नगर स्थित निवास में सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सैकड़ों मजदूरों को उनके जीवन में उपयोग आने वाली टूल किट वितरण किया। साथ ही गरीबों को चरण पादुका व शाल भेंट किए।
बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला कल रात्रि 11 बजे ही शुरु हो गया था जो कल रात्रि तीन बजे तक चला। उसके बाद प्रातः 12 बजे अग्रवाल को उनके चाहने वाले बधाई देने आने लगे। इस अवसर निवास परिसर में यज्ञ हवन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आज प्रातः सबसे पहली बधाई नूतन स्कूल की बालिकाओं ने दी। उसके बाद अग्रवाल के शुभचिंतकों और चाहने वालों की बधाई का सिलसिला देर रात्रि तक चलते रहा।
श्री अग्रवाल को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक एवं गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक संजय ढीढी, पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व बीरगांव महापौर अंबिका यदु, पूर्व महापौर भिलाई चन्द्रकांत मांडले, पूर्व अध्यक्ष सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल मोहन एंटी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सुभाष तिवारी शामिल थे।