मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली फ़िल्म पत्रिका ‘मिसाल’ के प्रकाशन के दस वर्ष पूरे हो गए। ‘मिसाल’ का प्रकाशन वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे द्वारा किया जा रहा है। ‘भूलन द मेज़’ 27 मई को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फ़िल्म पर केंद्रित ‘मिसाल’ के विशेष अंक का लोकार्पण आज राजधानी रायपुर के ओसीएम चौक के क़रीब स्थित बम्बूजा रेस्टाॅरेंट में जाने-माने फ़िल्म निर्देशक मनोज वर्मा, फ़िल्म ‘पीपली लाइव’ फ़ेम कलाकार ओंकारदास मानिकपुरी (नत्था) एवं बाॅलीवुड एक्ट्रेस अणिमा पगारे ने किया। उल्लेखनीय है कि मनोज वर्मा द्वारा निर्देशित ‘भूलन द मेज़’ में ओंकार व अणिमा ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।