रायपुर। यूपीएससी परीक्षा में 45 वां रैंक प्राप्त करने वाली श्रद्धा शुक्ला के निज निवास पंचवटी नगर मोवा पहुँचकर सर्व ब्राह्मण समाज भनपुरी ने शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से समाज के अध्यक्ष पं. सतानंद मिश्रा, बसंत मिश्रा, रामसजीवन शर्मा, राजेश मिश्रा, चंदन पाठक, विकास मिश्रा, दीपक पांडेय, विनय दुबे आदि समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज के कमलेश मिश्रा ने दी।
यूपीएससी में समूचे छतीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली श्रद्धा शुक्ला का सर्व ब्राह्मण समाज भनपुरी ने किया सम्मान
