मिसाल न्यूज़
रायपुर। महाराजबंध तालाब में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया जा रहा एसटीपी विकास कार्य प्रगति पर है। अगले 2 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं नगर निगम ने बूढ़ातालाब के रखरखाव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को सौंप दी है।
महाराजबंध तालाब में एसटीपी का विकास कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कार्य प्रगति पर है। कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एसटीपी निर्माण अगले दो माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। तत्पश्चात् इसका लाभ आम नागरिकों को मिल सकेगा।
वहीं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व्दारा बूढ़ातालाब में विकास कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नगर निगम की मेयर इन कौंसिल एवं सामान्य सभा के अनुमोदन के पश्चात् बूढ़ातालाब को माह नवम्बर 2023 में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल को हस्तांतरित किया गया है। हस्तांतरण की शर्त के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित सभी अधोसंरचनाओं / संपत्तियों / सामाग्रियों/ उपकरणों का गुणवत्ता के साथ रखरखाव कार्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा किया जाना है।