मिसाल न्यूज़
रायपुर। 2017 बैच के आईएएस अफसर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आर. एस. सी. एल.) के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने आज नगर निगम कमिश्नर का चार्ज लिया। उन्हें निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल एवं सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुभकामनायें दीं। उल्लेखनीय है कि चतुर्वेदी से पहले 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक निगम कमिश्नर थे। मलिक गरियाबंद कलेक्टर बनाए गए हैं।