‘ओला’ की तरह रायपुर नगर निगम का एप लॉच, 27 जून से 1 अगस्त तक ‘मोर महापौर मोर व्दार’ की घोषणा भी

मिसाल न्यूज़

रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने आज शहरी आजीविका केन्द्र से जुड़ा एक मोबाइल एप लॉच किया, जिससे कम शुल्क पर 15 तरह की सेवाएं सीधे आपके घर पर उपलब्ध हो सकेंगी। इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, सुंदरलाल जोगी, सुरेश चन्नावार एवं जितेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि इस एप को ओला सर्विस की तरह ही समझिए। जिस तरह ओला से संपर्क करने पर आपके सामने कार आकर खड़ी हो जाती है, उसी तरह इस एप पर संपर्क किए जाने पर जिस सुविधा की आपको ज़रूरत होगी वह सीधे आपके घर पहुंचेगी। महापौर ने यह भी बताया कि 27 जून से 1 अगस्त तक ‘मोर महापौर मोर व्दार’ कार्यक्रम संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में चलेगा।

महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि शहरी गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ने तथा शहरवासियों को एक ही छत के नीचे सुविधाएं देने के उद्देश्य से यह एप लाया गया है। यदि किसी को घर में बिजली या नल से संंबंधित काम करवाना हो तो इस एप के जरिये इलेक्ट्रशियन या प्लंबर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। हमने अपने बजट भाषण में इस तरह का एप लाने के पहले ही संकेत दिए थे। बजट के बाद हमने सभापति एवं एमआईसी सदस्यों के साथ मिलकर इस पर काफी एक्सरसाइज़ की। 15 तरह की सुविधाओं के लिए हमारे पास 125 लोग अपनी सेवाएं देना चाह रहे थे, जिनमें से हमने 42 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है। सबसे पहले इसे हम जोन-4 में यह एप शुरु करने जा रहे हैं। जोन-4 में इसका रिज़ल्ट देखने केे बााद धीरे-धीरे अन्य जोन में भी इस बढ़ाते चले जााएंगे।  जोन 4 का हमने इसलिए पहले चयन किया कि ज्यादा से ज्यादा व्यवसायिक क्षेत्र इसी में हैं। फिर जोन 4 में ही हमारा और सभापति का वार्ड आता है। जिन 42 लोगों को हम सेवाओं में शामिल कर रहे हैं उनका पुलिस वैरिफेकेशन हो चुका है। जवाहर मार्केट में इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

एप के माध्यम से दी

जाने वाली सुविधाएं

1. इलेक्ट्रिशियन, 2. प्लंबर, 3. ब्यूटी पार्लर, 4. मेंहदी, 5. नर्स, 6. कुक, 7. साइकिल रिपेयरिंग, 8. ड्राइव्हर, 9. ट्रेलर, 10. सेलून, 11. कम्प्यूटर आपरेटर, 12. सिक्यूरिटी गॉर्ड, 13. ताला-चाबी रिपेयरिंंग, 14. फोटोग्राफी, 15. धोबी

मोर महापौर मोर व्दार

महापौर ने बताया कि रायपुर शहर के नागरिकों की शिकायतें सुनने एवं उनका त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से ‘मोर महापौर मोर व्दार’ कार्यक्रम संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महापौर, एमआईसी सदस्य, निगम कमिश्नर एवं संबंधित वार्ड केपार्षद नियत तिथि को निर्धारित वार्ड में उपलब्ध रहेंगे। जिस वार्ड के लिए जो दिन निर्धारित रहेगा, उस दिन उस वार्ड के नागरिक प्रातः 9 से 11 बजे तक मोबाइल नंबर- 9111666201 तथा 9301953201 में महापौर से सीधे चर्चा कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा सकेंगे। ‘मोर महापौर मोर व्दार’ कार्यक्रम में पानी, बिजली सफाई, सड़क, राशन कॉर्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण एवं संधारण कार्ड, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण एवं मतदाता सूची से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

 

मोर महापौर मोर

द्वार की रूपरेखा

27 जून को 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 , 28 जून को 11 बजे से 2 बजे तक बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19, 29 जून को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26, 30 जून को 11 बजे से 2 बजे तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 , 1 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक वीर षिवाजी वार्ड क्रमांक 16 , 2 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 , 4 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक अमर शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक यति यतनलाल वार्ड क्रमांक 4 , 5 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 , 6 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 , 7 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक माघव राव सपे्र वार्ड क्रमांक 69 , 8 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 , 9 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी लक्ष्मी बार्ड वार्ड क्रमांक 10, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 , 11 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 , 12 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 , 13 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 , 14 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48, 15 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक सिविल लाईन्स वार्ड क्रमांक 47, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 , 16 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 45 , 18 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 , 19 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 , 20 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 , 21 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक भक्तमाता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 , 22 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 66 , 23 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 , 25 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 , 26 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 , 27 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 , 28 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 , 29 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 , 30 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड वार्ड क्रमांक 63 , 1 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *