1 सितंबर को तीन सत्रों में होगा हबीब तनवीर स्मरण समारोह, ‘रंगधुनी सम्मान’ से सम्मानित होंगे दिग्गज रंगकर्मी

मिसाल न्यूज़

रायपुर। ख्याति प्राप्त नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर की 99 वीं जन्म जयंती पर 1 सितम्बर को शहीद स्मारक भवन (रजबंधा मैदान) में हबीब तनवीर स्मरण समारोह व रंगधुनी सम्मान समारोह होने जा रहा है। आयोजन अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाऊँडेशन करने जा रही है। समारोह छत्तीसगढ़ी नाचा पर केन्द्रित है। साथ ही छत्तीसगढ़ के उन रंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी रंगमंच जारी रखा और अपने जीवन का अधिकांश समय रंगमंच को दिया।

समारोह के संयोजक योग मिश्र ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं से व हबीब तनवीर की रंग शैली से परिचित कराना है। 1 सितम्बर को प्रथम सत्र सुबह 11 बजे आरम्भ होगा, जिसमें हबीब तनवीर द्वारा 1973 में आयोजित रायपुर नाचा वर्कशाप से जुड़े संस्मरण सुने जा सकेंगे। साथ ही हबीब साहब के साथ उस दौर में जुड़े रहे  वरिष्ठ रंगकर्मी व रंग समीक्षक भी अपने अनुभव सुनाएंगे। इस सत्र की मुख्य अतिथि पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई होंगी। द्वितीय सत्र छत्तीसगढ़ी नाचा पर आधारित होगा। यह सत्र दोपहर तीन बजे से आरम्भ होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध राई नर्तक पद्मश्री रामसहाय पांडे होंगे। नाचा सत्र में रमा जोशी बहनों की पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ी नाचा की लुप्त हो चुकी विधा खड़े साज के नाचा की झलकियाँ प्रस्तुत की जायेंगी। साथ ही तीवरा के फूल नाच पार्टी नेवधा व लक्ष्मणा धाम नाच पार्टी ढाबाडीह द्वारा छत्तीसगढ़ी नाचा का प्रदर्शन किया जायेगा। अंतिम तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि रंग निर्देशक, लेखक व अभिनेता रंजीत कपूर होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर करेंगे। इस अवसर पर रंगमंच की दुनिया में आधी सदी बिता चुके प्रदेश के रंग कर्मियों को ‘हबीब तनवीर रंगधुनी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *