मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मोस्ट सीनियर स्टार कलाकार प्रकाश अवस्थी की फ़िल्म ‘मया होगे रे’ 2 सितंबर को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है। प्रकाश कहते हैं- ‘मया होगे रे’ का शूट किसी पिकनिक से कम नहीं था। बिना किसी टेंशन के कम दिनों में यह फ़िल्म शूट हो गई थी। फ़िल्म से जुड़े सारे लोगों ने अपने काम को ख़ूब इंजॉय किया। यह मनोरंजक मसाला फिल्म है।
प्रकाश अवस्थी बताते हैं- ‘मया होगे रे’ में मेरा किरदार खिलंदड़ किस्म के युवक का है। इसमें मेरे अपोजिट सोनाली सहारे नज़र आएंगी। ज़माने बाद बाहर के प्रोडक्शन की फ़िल्म की। इससे पहले 2017 के आसपास ‘मयारू गंगा’ की थी। फिर अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘राजू दिलवाला’ में व्यस्त रहा था। कोरोना का दौर थमने के बाद जब सिनेमा वापस पटरी पर लौटा निर्माता निर्देशक शेखर चौहान ‘मया होगे रे’ का प्रस्ताव मेरे पास लेकर आए। उन्होंने फिल्म की जो वन लाइन सुनाई वह मुझे प्रभावित कर गई। फिर शेखर ने यह भी बताया कि इस फ़िल्म से उनका बेटा भूपेश चौहान लॉच होने जा रहा है। यह सुनने के बाद शेखर के प्रस्ताव पर मैंने हामी भरने में देर नहीं लगाई। मुझे इस बात की खुशी है कि छॉलीवुड को एक और हीरो मिलने जा रहा है। कोरोना का असर दो साल बहुत ज्यादा रहा। इस बीच कैमरे से काफ़ी समय तक दूर रहना पड़ा था। ‘मया होगे रे’ ने एक तरह से बैटरी चार्ज करने का काम किया है। इस फ़िल्म से मेरे काम को लय मिली और इसका काम पूरा होते ही मैं ‘मया-3’ के शूट पर चला गया। ‘मया-3’ के अलावा मेरी एक और फ़िल्म ‘डेढ़ होशियार’ आपको देखने मिलेगी। ज़ल्दी ही एक और फ़िल्म ‘इंस्पेक्टर बाबू आई लव यू’ के शूट पर जा रहा हूं। इस फिल्म को शैलेन्द्रधर दीवान निर्देशित करने जा रहे हैं। मैंने एक बांग्ला फ़िल्म भी की थी, जिसे छत्तीसगढ़ी में डब कर लाने की तैयारी चल रही है।