मिसाल न्यूज़
रायपुर। पाॅपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 31 सिल्वर स्क्रीन में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। ‘मोहनी’ अलबम से अपनी ख़ास पहचान बना चुकीं पूजा शर्मा एवं शील वर्मा इस फ़िल्म के मुख्य किरदार हैं।
‘ले चलहुं अपन दुवारी’ के अन्य प्रमुख कलाकार साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू एवं मनीषा खोब्रागड़े हैं। निर्माता देवनारायण साहू एवं उत्तरा कुमार साहू हैं। फिल्म को लिखा है कौस्टन साहू ने। डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह का है। फ़िल्म को कैमरे में बेहतरीन तरीके से कैद किया है आरुषि बागेश्वर ने। शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर की गई है। फिल्म की टीम के सदस्यों ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। देश प्रेम के साथ इमोशन एवं काॅमेडी का भरपूर समावेश किया गया है। फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाय इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए पूरी टेक्नीकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी। इस फिल्म की टीम के अधिकांश सदस्य 30 वर्ष से कम के हैं। इन्होंने भरपूर जज्बे ,उमंग ,उत्साह के साथ अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। संगीत मोनिका वर्मा, तुषान्त कुमार एवं तुषान्त सोलंकी ने दिया है। सिद्धान्त निराला के लिखे गीत कर्णप्रिय बन पड़े हैं | फ़िल्म को एडिट किया है संतु ने तथा एक्सिक्यूटिव प्रोडक्शन की जिमेद्दारी अब्दुल वाहिद ने उठाई है।”